फैन ने की सोनू सूद से अजीब डिमांड: बोले- सोचा भी नहीं था कि कभी ये करूँगा
कोरोना के दौरान रियल लाइफ मसीहा के नाम से मशहूर एक्टर सोनू सूद ने अब तक लोगो की मदद का सिलसिला जारी रखा हुआ है।
कभी भी, कैसे भी मुमकिन हो पाया सोनू सूद के हर तरह से लोगो की मदद की। लोगो ने सोशल मीडिया के जरिये उनसे मदद मांगी और एक्टर ने मदद भी की।
सोनू सूद को ट्विटर पर हाल ही में एक अजीब भरी डिमांड आई जिसमे एक फैन उनसे बिजली मीटर लगवाने को कहते है।
फैन ने कहा, 'सर मेरे बिजली मीटर में डिसप्ले का प्रॉब्लम था जिसके चलते मेरा बिजली का बिल 1200 रुपये आ रहा है। मैं पिछले 2 महीने से बिजली विभाग के चक्कर काट रहा हूं लेकिन वो मेरा मीटर रिप्लेस नहीं कर रहे हैं। कृपया मदद करें।'
सोनू सूद ने कहा, 'कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन मुझे बिजली का मीटर इंस्टॉल करना पड़ेगा।'
लेकिन सोनू सूद ने उसकी भी मदद की और बिजली का मीटर उसके घर पर लगवा दिया।
सोनू सूद ने मीटर लगवाने के बाद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज तुमने मुझसे इलैक्ट्रिक मीटर लगवा दिया है।'
फैन ने सोनू सूद के इस ट्वीट पर रिएक्शन देना शुरू कर दिया है।
मीटर लगने के बाद फैन ने लिखा, 'मैं ट्विटर पर बिजी था। बिजली का बिल भरना भूल गया। शुक्रिया सोनू मेरा मीटर मुझे वापस दिलवाने के लिए।'
बाकी दूसरे यूजर्स ने अपनी परेशानिया सोनू सूद से शेयर की।
हेमलता बिष्ट
Sandhya Halchal News